Hello दोस्तों ! मैं आसा करता हूँ की आप सबहि अच्छे होंगे। आज हम कंट्रोल यूनिट क्या है के बारे में जानने वाले है। कण्ट्रोल यूनिट C.P.U. का ही एक भाग है। और C.P.U. क्या है के बारे में जानना चाहते है तो हमने इसके बारे में लिखी हुई है आप देख सकए है। तो चलिए अब कण्ट्रोल यूनिट क्या है के बारे में जानते है
कण्ट्रोल यूनिट क्या है | what is control unit :-
C.P.U. में कण्ट्रोल यूनिट की महत्त्व पूर्ण भूमिका होती है। यह अपने नाम के अनुसार कंप्यूटर के सूचनाव के आदान प्रदान व् कंप्यूटर के अन्य उपकरणों पर नियंत्रण रखती है।
कण्ट्रोल यूनिट के मुख्य कार्य निम्न है :-
कण्ट्रोल यूनिट कितने प्रहार की होती है :-
1. हार्डवेयर्ड कण्ट्रोल यूनिट :-
एक हार्डवायर्ड कंटोल यूनिट मेमोरी से प्राप्त निर्देशों को लॉजिक सर्किट के दोवारा नियंत्रण संकेतो में अनुवाद करती है। कंप्यूटर के मुख्य मेमोरी से एक निर्देश को इस्ट्रक्शन रजिस्टर को भेजा जाता है। जो ऑपरेशन कोड की पहचान करती है। ऑपरेशन कोड असेम्ब्ली भाषा में होती है। इसके बाद ऑपरेशन कोड को इन्स्ट्रशन रजिस्टर के पास भेजा जाता है। जो ऑपरेशन कोड का इस्तमाल इस लिए करता है की उसे कोण सा सिग्नल उत्पन करना है। इसके बाद लॉजिक सर्किट इस सिग्नल को बनाता है। जो किसी भी बहरी इनपुट के लिए जिमेदार है , पूरी प्रक्रिया को एक सिस्टम क्लॉक के दोवारा तालमेल बनाया जाता है। जो नियमित पाल्स उतपन करती है। जो लगातार कम (0)और उच्च (1) स्तिथि के बिच स्विच करती रहती है। ऐसी नियत्रण इकाइयां हार्डवायर्ड होते है क्योकि इसकी लॉजिक सर्किट हार्डवायर्ड होते है।
हार्डवायर्ड कंट्रोल यूनिट की कमिया :-
की यह तुलनात्मक रूप से महंगे होते है , जटिल ऑपरेशन के लिए कार्य करना मुश्किल होता है। और बिना भौतिक परिवर्तन के उन्हें संसोशित करना असम्भव होता है इसके आलावा प्र्तेक सर्किट केवल एक प्रकार के निर्देश को समल सकता है। इसके बावजूत हार्डवेयर्ड काफी तेज होता है।
2. माइक्रोप्रोग्राम्ड कण्ट्रोल यूनिट :-
Post a Comment